राजनगर के डूब क्षेत्र टाइगर जयराम महतो का होगा तैयारी में जुटी झारखंडी भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति
राजनगर ब्लॉक मैदान के समीप सो
मवार झारखंडी भाषा संघर्ष समिति राजनगर इकाई के क्रांतिकारी सदस्यों ने की विशेष बैठक।जहाँ क्रांतिकारी सदस्यों ने बताया कि स्थानीय नीति लागू कराने का हमारा आंदोलन और तेज होगा।वहीं जानकारी देते हुए कहा राजनगर प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर टाइगर जयराम महतो का आगमन होगा।परन्तु इस बार डूबी क्षेत्र यानी ईचा खरकई डेम से प्रभावित, विस्थापित क्षेत्र में आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है।जिसके लिए हम सभी क्रांतिकारी साथी लगातार एक सप्ताह से जगह जगह बैठक की जा रही है।और कमेटी का विस्तार भी किया जा रहा है।वहीं पिछले दिनों श्यामसुंदर पुर,हेरमा,लोधा आदि जगहों में बैठक की गई। जहाँ हमे जनता का भरपूर समर्थन मिला।वहीं आगामी बैठक 11 सितंबर को राजनगर के सीमावर्ती डूबी क्षेत्र खुर्सी गाँव में बैठक बुलाई गई है।बता दें कि ख़ुर्शी गांव पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत पड़ता है।आगामी बैठक में टाईगर जयराम महतो के आगमन की तिथि तय की जाएगी।वहीं क्रांतिकारी सदस्यों ने कहा झारखंडी भाषा संघर्ष समिति का एक एक सदस्य जयराम महतो है।हम स्थानीय नीति लागू कराने के लिए अपना आंदोलन जारी रखेंगे।और जरूरत पड़े तो इसके लिए अपनी जान तक निछावर कर देंगे।