Spread the love

उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने उपस्वास्थ्य केन्द्र गोबिन्द पुर का लिया जायजा।कहा : उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें,एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करें स्वास्थ्य कर्मी। लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड की नवनिर्वाचित उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने शुक्रवार को गोविंद पुर उपस्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया।एवं अस्पताल की वास्तविक स्थिति को देखते हुए, कहा उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के उदासीन रवैया के कारण मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सरकार द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लेकिन मरीजों को उन सारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । पूछताछ में पता चला कि उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा वाटर फिल्टर (स्वच्छ पेयजल मशीन )पिछले 3 महीने से खराब पड़ा है। लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य किसी पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मीयों को परेशान करना नहीं है। बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम को सुधार करना है ।इसलिए संबंधित पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही नही बरते और अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही रूप से करें । ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले किसी भी मरीजों को स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई कमी या परेशानी का सामना ना करना पड़े । स्वास्थ्य कर्मियों से कहा स्वास्थ्य संबंधी कोई लापरवाही ना बरतें। और जो भी कमियां हैं उसमे सुधार करें। उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादातर गरीब और असहाय मरीज ईलाज कराने आते हैं जो निजी अस्पताल में ईलाज कराने में असमर्थ है। ज्यादातर वैसे मरीज इस उप स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं इसलिए दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं।

Advertisements

You missed