झारखंड सरकार 1932 खतियान
आधारित स्थानीय नीति को कैबिनेट
में पास किए जाने के ख़ुशी में
सामाजिक कार्यकर्ता आतिश महतो
के नेतृत्व में आभार यात्रा निकाली
गई।
Ranchi /अनगड़ा Arjun Kumar । झारखंड सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कैबिनेट में पास किए जाने के ख़ुशी में शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा आभार यात्रा निकाली गई। आतिश महतो ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया । आभार यात्रा गोंदली पोखर चौक से शुरू कर पेट्रोल पम्प तक थाना चौक प्रखंड मुख्यालय भर्मण करते होते हुए पहुंचे । इस दौरान पूरा क्षेत्र 1932 का खतियान आधारित गीत व फटाखा से गूंज उठा। आभार यात्रा में शामिल सामाजिक कार्यकर्त्ता राज्य सरकार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया ।
आभार यात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी हुई। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर मुंह मीठा भी कराया। आभार यात्रा में स्थानीय लोग भी जूटते चले गए और देखते ही देखते कारवां बन गया। कार्यक्रम में उपस्थित सिरका पंचायत मुखिया रोशनलाल मुंडा ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के कैबिनेट से पास होने पर पूरे प्रखंड वासियो को बधाई देते हुए कहा यह झारखंडी जनमानमस की जीत है।
अब यहां के स्थानीय आदिवासी मूलवासी को उनका हक व अधिकार मिलेगा। कहा राज्य बने 22 वर्षो में जो काम नही हुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा हिम्मत दिखाया गया । किन्तु अभी बहुत प्रक्रिया बाकी है इससे तब पूर्ण माना जायेगा जब इसपर राष्ट्रपति अपना मोहर लगाएंगे । मौके पर दुर्गा महतो सुमित महतो सोहन मुंडा समेत कई लोग उपस्थित रहे ।
फोटो 1