Spread the love

आज्ञाकार‍िता का लोहा मनवाकर पहले और दूसरे

स्‍थान पर टाटा स्टील के स्वानों ने जमाया

कब्‍जा…..

जमशेदपुर Deep : टाटा स्‍टील के स्‍वानों ने देश स्‍तर पर अपनी प्र‍ितभा का लोहा मनवाया है. 11 स‍ितंबर को चेन्‍नई में आयोज‍ित राष्‍ट्र स्‍तरीय डॉग शो में टाटा स्‍टील के स्‍वानों ने पहले और दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा जमाया. जमशेदपुर कैनल क्‍लब के सच‍िव सुदीप्‍तो सरकार ने बताया क‍ि 2020 में आयोजित प्रतियोगिता में टाटा स्‍टील के स्‍वानों को पुरस्‍कार आज्ञाकारी श्वानों की श्रेणी में मिला है.

Advertisements
Advertisements

उन्होंने बताया कि यह खिताब हासिल करना आसान नहीं होता है. देश भर में आयोजित करीब 20 डॉग शो में 200 से अधिक श्वानों ने हिस्सा लिया. कुछ श्वान ही इसमें टॉप टेन में पहुंचे. उनमें से पहले और दूसरे स्थान पर टाटा स्टील के श्वान रहे. उन्होंने इसे टाटा समूह के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए श्वानों को तैयार करना आसान नहीं होता है. इसके लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण और देखभाल की जरूरत होती है.

हालांकि, हर दिन 10 मिनट की नियमित देखभाल भी इनके लिए पर्याप्त होता है. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 6, 7 और 8 जनवरी को जमशेदपुर में स्पेशल लैबराडोर डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. जमशेदपुर के इतिहास में यह पहला डॉग शो होगा.

Advertisements

You missed