स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोले जाने को लेकर लगा विशेष कैंप….
सरायकेला Sanjay : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला परिसर में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बैंक खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक का प्रखंड स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आए बैंक कर्मियों ने मौके पर 288 बच्चों का अकाउंट खोला। जबकि 642 बच्चों के जरूरी कागजात मौजूद नहीं रहने के कारण उन्हें फॉर्म देकर घर से भरकर बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. बहुत से बच्चों का बैंक में एकाउंट नहीं रहने की वजह से वे सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे थे. बताया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ को शत प्रतिशत विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंडों में बैंक कैंप लगाकर जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है उनका बैंक अकाउंट खोलने के लिए राज्य स्तरीय निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसके तहत कैंप का आयोजन किया गया है.