Spread the love

मजदूरों ने भी मन की बात सुनी, मन की बात

से मोदी ने अपील किया कि प्लास्टिक का इस्तमाल

न करें…..

रॉची : नामकुम प्रखण्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती के शुभ अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री,माननीय नरेंद्र मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनके संदेशों को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह के द्वारा काम कर रहे मजदूरों के साथ कार्यस्थल पर, मन की बात को साझा किया । वही मोदीजी जी ने आगामी 28 सितम्बर को अमृत काल का विशेष दिन की घाोषण की जिसके तहत् चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम को बदलकर शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट रखने का निर्णय लिया गया । मन की बात में नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पूरी दुनिया भारतीय योगा का लोहा मान रही है,शारीरिक और मानसिक रूप से लोग मज़बूत हो रहे है,, रक्त चाप को नियंत्रण के लिए पहल किया जाना है । उन्होंने कहा प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारी धार्मिक जनभावना के खिलाफ है,, आग्रह किया की प्लास्टिक का इस्तमाल न करें,, मन कि बात मंे उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को भी याद किया!! मौक़े पर पूनम देवी, सरस्वती देवी,, सुलो देवी,, किरण कुमारी,, आशा देवी, ममता देवी,, सहित अन्य लोग उपस्थित थे!

Advertisements
Advertisements
Advertisements