कुजूर फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया गया……
सरायकेला। खरसावां के बड़ाबाम्बो स्टेशन चौक से स्व. सोमाय गागराई चौक तक कुजूर फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया गया। कुजूर फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर ने मौके पर बताया कि स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ बनाने का अभियान है। यह सपना बापू का था, किंतु आज पूरे भारतवर्ष का सपना बन चुका है, बापू के पद चिन्हों पर चलकर ही समाज और देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। समस्त संगठन समाजसेवियों को देश हित में एक मंच पर आकर स्वच्छ अभियान की जागरूकता के लिए कार्य करने की अवश्यकता है, फाउंडेशन यह भी अपील करता है कि लोग अपने घरों, मोहल्ले, दुकानों सभी जगहों पर कूड़ेदान का प्रयोग करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदन कुमार ठाकुर, संतोष नायक (ग्राम प्रधान बडाबम्बो), राजेश महतो (ग्राम प्रधान छोटा बाम्बो), आदित्य उरांव, राम हरी महतो, साहू बोदरा, जगरनाथ उरांव, विजय नायक (वार्ड सदस्य 10) , निलकंठ नायक, जगदीश उरांव, विक्की उरांव, विकास उरांव, बागुन जोंको, रामराई बोदरा आदि उपस्थित रहे।