अजाप्टा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 8 को सौंपेगी 4 सूत्री मांग पत्र….
सरायकेला Sanjay : शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के आह्वान पर आगामी 8 अक्टूबर को राज्य भर में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने बताया कि मांग पत्र महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर बड़े आंदोलन की आगाज है। जिसमें 4 सूत्री मांगों के तहत छठे वेतनमान में दिनांक 1 जनवरी 2006 से पूर्व के नियुक्त शिक्षकों के वेतन विसंगति के निराकरण उत्क्रमित वेतनमान से संबंधित, शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति, अंतर जिला स्थानांतरण नियमों का सरलीकरण और गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य बोझ से मुक्ति की मांगें शामिल है। उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में भी जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव सहित संपूर्ण जिला इकाई एवं सभी अंजलि कार्यों से अधिक से अधिक संघीय पदाधिकारी की उपस्थिति में अपराहन 3:30 बजे मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा।