Spread the love

35 माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जल सहियाओ ने की बैठक,

कहा बच्चों की तरह ठग रही है हेमंत सरकार, अब याचना नहीं आंदोलन होगा…

 

सरायकेला Sanjay । 35 माह से लंबित मानदेय की आस लगाई जल सहियाओं ने राजनगर के हाट मैदान में राज नगर इकाई की बैठक की। प्रखंड अध्यक्ष संजु महतो की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जल सहिया संघ के संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेंब्रम उपस्थित रहे। बैठक में एक स्वर में मांग किया गया कि 35 माह का जल सहियाओं का लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए। यदि बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र नहीं होता है तो इस बार आर पार की लड़ाई होगी। कहा गया कि जल सहियाओं का सब्र का बांध अब टूट चुका है। जलसहियाओं को बच्चों की तरह ठगने का काम किया जा रहा है। इसलिए अब जलसहिया चुप नहीं बैठेंगे। अब आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। बार-बार मांग पत्र देने के बाद भी जल सहियाओं की समस्याओं पर विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे। और कोई भी कुर्बानी देनी पड़े उसके लिए जलसहिया तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए रघुवर सरकार ही ठीक थी। जिसने मानदेय लागू कर मानदेय देने का काम भी किया था। परंतु हेमंत सोरेन सरकार ने बच्चों की तरह ठगने का काम किया है।

You missed