एक दिवसीय इंडोर स्टेडियम गेस्ट हाउस सरायकेला फुटबॉल प्रतियोगिता में यंग फुटबॉल
क्लब रहा विजेता…
सरायकेला। इंडोर स्टेडियम गेस्ट हाउस सरायकेला के तत्वाधान गेस्ट हाउस फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे एवं चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कुल 16 टीमों के बीच खेले गए फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मैच पटेल ब्रदर्स और यंग फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें यंग फुटबॉल क्लब एक के मुकाबले दो गोल दागकर टूर्नामेंट के विजेता रहा। जबकि जूनियर फुटबाल क्लब नेंगटासाई तृतीय और राइडर फुटबॉल क्लब तितिरबिला चौथे स्थान पर रहा। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे ने उपस्थित होकर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए। और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही एक उत्तम खिलाड़ी का गुण है। उन्होंने कहा कि जिले में फुटबॉल खेल की अपार संभावनाएं हैं। जिसे महत्वपूर्ण अवसर देकर आयोजकों द्वारा खेल प्रतिभाओं को उभारने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जुगल तापे सहित आयोजक कमेटी के अध्यक्ष करण तापे, उपाध्यक्ष साहिल बिरुली, सचिव संतोष मुखी, उपसचिव दशरथ मुंडा, कोषाध्यक्ष होली चातार सहित अन्य सभी मौजूद रहे।