Spread the love

नाभि में तीर लगते ही रावण व कुम्भकर्ण धराशाई  धु धुकर जला पुतला……..

रावण तथा कुंभकर्ण के गगनचुंबी पुतले को देखने के लिए छोटे बच्चों महिलाएं तथा नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया

राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) बदी पर नेकी की जीत का पावन पर्व दशहरा बुधवार शाम सूरज ढलने के बाद लंकापति रावण तथा कुंभकर्ण  के पुतलों को अग्नि भेंट कर संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान राजसभा सांसद सह भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के द्वारा रावण व विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप वर्मा के द्वारा कुम्भकर्ण का तीरों द्वारा भेद कर अग्नि के हवाले किया गया तो चारों ओर हवा में जय श्री राम और हर हर महादेव के गगनचुंबी जयकारे गूंजने लगे। देखते ही देखते रावण व कुम्भकर्ण का पुतला रंगीन आतिशबाजी के बीच खाक हो गया । इससे पूर्व लगभग एक घण्टे आतिशबाजी का दौर चला ।  इस बार रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की संख्या में विभिन्न जगहों से लोग आएं । मुख्य मेहमान के नाते पहुंचे राज्य सभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश  ने लोगों को भगवान श्री राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए अनुरोध किया साथ ही साथ लोगों को दुर्गा पूजा का बधाई भी दिया । दशहरा पर्व को सभी ने धूमधाम से मिलकर मनाया। ई ई एफ मैदान टाटीसिलवे पर बने रावण तथा कुंभकर्ण के गगनचुंबी पुतले को देखने के लिए छोटे बच्चों महिलाएं तथा नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया। रावण व कुम्भकर्ण का पुतलों का निर्माण स्थानीय कलाकार कमल मण्डल के द्वारा किया गया । बंगाल के कारीगर दीपक पारिया के देखरेख में आतिशबाजी कार्यक्रम किया गया ।

Advertisements

रावण तथा कुंभकर्ण के गगनचुंबी पुतले को देखने के लिए छोटे बच्चों महिलाएं तथा नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया

टाटीसिलवे पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए थे, व्यापक प्रबंध । जहां रावण का पुतला जलाया गया, वहीं पुलिस की तरफ से लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस की भारी फोर्स मैदान में देखने को मिली  । बता दें कि टाटीसिलवे के छात्र विज्ञान क्लब द्वारा वर्ष 1990 से रावण दहन की शुरुआत की गई थी। सुरेन्द्र ठाकुर  ने बताया कि वर्ष 1990 में कमल मंडल, मंगल गुप्ता, विजेन्द्र प्रताप, अजय महतो सहित उनके मित्रों ने रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इनके काम को देखकर समाज के सक्षम लोगों के द्वारा इन्हें आर्थिक मदद कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मौके पर खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पहान  भाजपा पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयलेंद्र कुमार भाजपा जिला सूचना प्रभारी रामसाय मुंडा दशहरा समिति टाटीसिलवे के मुख्य संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा, अध्यक्ष शंकर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, संयोजक प्रो रासेश्वरनाथ मिश्र, लखीन्द्र महतो, मंगल गुप्ता, मनेश महतो, बिगना महतो, कृष्णा पाहन, सोहन मुंडा, प्रेम कुमार, राजू पाठक, बसंत मिश्र और जयपाल महतो आदि शामिल हैं।

Advertisements

You missed