10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन…
सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वाधान आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे संजीत कुमार, संस्थान के निदेशक निशा रानी किरो एवं सुकर पालन प्रशिक्षण के अतिथि संकाय डॉ संजीत कुमार ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किए 26 प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर संजीत कुमार ने बताया कि सुकर पालन व्यवसाय से स्वरोजगार विकसित करने के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी प्राप्त की जा सकती है। जिससे बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। और अच्छी तरीके से अपने परिवार का भरण पोषण किया जा सकता है। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त एवं द्रोपदी महतो सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।
