Spread the love

धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी…

ऑनलाइन मार्केट के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का बाजार

दिखा फीका ….

सरायकेला Sanjay । धनतेरस के शुभ अवसर पर रविवार को सरायकेला बाजार में भरपूर धन वर्षा का माहौल रहा। जिसमें तकरीबन 50 करोड़ तक के व्यवसाय का अनुमान बताया जा रहा है। जिसके तहत सरायकेला बाजार क्षेत्र में स्थित चार कंपनियों के बाइक के शोरूम में तकरीबन 400 बाइक के ऑनडिमांड बुकिंग के आधार पर बेचे जाने की बात बताई जा रही है। वही ज्वेलरी शॉप में परंपरा अनुसार सोना चांदी खरीदने की भी धूम रही। सरायकेला बाजार में रविवार को सोने का भाव ₹48500 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव ₹600 प्रति 10 ग्राम रहा। शुभ मंगल को लेकर सभी ने धनतेरस के अवसर पर सामर्थ्य अनुसार सोने चांदी की खरीदारी की। इसके अलावा धातु के बर्तन दुकानों में भी खरीददारी की गहमागहमी रही।

Advertisements
Advertisements

धनतेरस के महत्व को देखते हुए हर वर्ग के लोगों ने कम से कम धातु का एक चम्मच खरीदना इस अवसर पर पसंद किया। इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट हावी रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की ऑफलाइन दुकानों में धनतेरस का बाजार फीका देखा गया। जबकि धनतेरस के अवसर को देखते हुए परंपरा अनुसार झाड़ू की खरीदारी भी की गई। देर रात तक लोग खरीददारी करते हुए बाजार क्षेत्र में नजर आए। वहीं रातों को घरों में भगवान धन्वंतरी और कुबेर देव की पूजा भी विधि विधान के साथ की गई।

Advertisements

You missed