Spread the love

सूर्यग्रहण को लेकर थमी रही जिंदगी; मंदिरों के कपाट भी रहे बंद…

सरायकेला। सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को लगे सूर्यग्रहण को लेकर आम जनजीवन सजग रहा। इस अवसर पर सूर्य ग्रहण की स्थिति का पालन करने वाले लोगों द्वारा सूतक काल से ही पूरे दिन भर सूर्य ग्रहण के नियम धर्मों का पालन करते हुए देखा गया। इस दौरान क्षेत्र के मंदिरों के कपाट भी भक्तों के लिए बंद रहे। बाजार क्षेत्र सहित मुख्य सड़क मार्गों पर भी लोगों की आवाजाही कम देखी गई। भक्तों द्वारा सूर्य ग्रहण के नियम धर्म का पालन करते हुए ग्रहण स्नान और साधना तथा संध्या के समय उग्रह स्नान के साथ शुद्धता अपनाते हुए पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को लगे सूर्य ग्रहण को लेकर काफी लोग सशंकित भी नजर आए। तथा दान धर्म के कार्य भी किए जाते रहे। देर शाम स्थानीय मंदिरों के कपाट खुलते ही पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के कार्य भी भक्तों द्वारा किए गए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed