जमशेदपुर उपायुक्त ने छठ घाटों की तैयारी को लेकर नगर निकायों को दिया
दिशा-निर्देश, कहां जल्द शहर के 52 छठ घाटों पर साफ सफाई कर. डेंज़र जोन,को
चिन्हित करें…….
जमशेदपुर (आलोक पाण्डेय) उपायुक्त विजया जाधव ने छठ को लेकर नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा है कि 1 से 2 दिन के भीतर शहर के 52 छठ घाटों पर साफ सफाई हो जानी चाहिए वही डेंजर जोन सुरक्षा के उपाय कृत्रिम तालाब का निर्माण समय से पूर्व हुई किया जाय । इसे देखते हुए शहर के तीनों नगर निकाय जिसमें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के 36 छठ घाट मानगो नगर निगम क्षेत्र में 13 घाट और जुगसलाई नगर परिषद के दिन में तीन छठ घाट शामिल हैं. साफ सफाई करने के लिए नगर निकाय ने उपायुक्त के निदेश के बाद कमर कस ली है. वही उपायुक्त ने कहा है कि घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर चल रही है बहुत जल्द ही घाट तैयार हो जाएगी. वहीं जमशेदपुर नगर परिषद् के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि, भीड़ पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं विभिन्न घाटों पर तैनात किए जाएंगे. भीड़ को देखते हुये ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया जायेगा । ड्रोन कैमरा की सहायता से सरारती तत्वों पर नगर रखा जायेगा । गौरतलब है कि इन दिनों में श्रद्धालु छठ घाट की तैयारी में जुट गए हैं,,शुक्रवार से व्रतियों नहाय खाय के साथ तीन दिवसीय आस्था का महापर्व छठ का प्रारंभ होगा ।