Spread the love

घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध…..

अनगड़ा / राँची  (Arjun Kumar) : प्रखंड के सिरका पंचायत अंतर्गत ग्राम महेशपुर से लेम्भाटोली तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य संपोषित मद योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए मुखिया रोशन लाल मुंडा व पंस प्रतिनिधि साहेबराम महतो सहित ग्रामीण सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और संवेदक व अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया। गांव के बबलू खान, राजेन्द्र मुंडा ,दशरथ मुंडा, अनुज महतो,कृष्णा मुंडा,मनोज मुंडा, सुरेंद्र मुंडा समाजसेवी सत्येन्द्र मुंडा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है। सड़क निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। पानी सही मात्रा में नहीं देने से ग्रामीण नाराज हैं। निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया जा रहा है बिना पदाधिकारियों और बिना इंजीनियर की उपस्थिति में ही संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की माग की है।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा अविलंब एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो उक्त सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण की शुरुआत से ही बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रकट करते आ रहे हैं। ग्रामीणों के आरोप को दरकिनार करते हुए संवेदक द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए गड़बड़ी का कार्य कराने में लगे हुए हैं। इसी का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे .

Advertisements

You missed