बैंकिंग लोकपाल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया
गया आयोजन…..
सरायकेला Sanjay : सरायकेला के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरुवार को बैंकिंग लोकपाल के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार शीट ने बैंक के ग्राहको के साथ लोगो को बैंकिंग लोकपाल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एलडीएम वीरेन्द्र कुमार शीट ने बताया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक नवंबर से 30 नवंबर तक बैंकिंग लोकपाल के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य सामान्य बैंकिंग व्यवहार में होने वाली परेशानी के निराकरण हेतु उपलब्ध बैंकिंग लोकपाल व्यवस्था के बारे जागरूक करना एवं साइबर धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान से कैसे बचा जाए इस पर लोगो को जागरूक करना है।
इस अभियान के तहत जिले के सभी बैंक के शाखा ग्राम, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए आरबीआइ द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों और ग्राहकों की शिकायतों के निवारण के उद्देश्य को मुफ्त, शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के लिए बैंकिग लोकपाल के कार्यालय के कामकाज के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को धोखेबाजों द्वारा डिजिटल धोखाधड़ी के विभिन्न नवीन तरीके बताकर सुरक्षित रहने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य रुप से अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार शीट, बैंक ऑफ इंडिया सरायकेला शाखा के प्रबंधक जयदीप एक्का के साथ सभी बैंक अधिकारी, कर्मचारी व ग्राहक उपस्थित रहे।