सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का हब बनता जा रहा आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करी नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है।
इसके तहत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी 30 वर्षीय शमा परवीन को आदित्यपुर पुलिस ने कुल 4.38 ग्राम के 39 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए महिला शमा परवीन के पास से ₹86950 नगद भी बरामद किया गया है। घटना के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि बुधवार को आदित्यपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा मुस्लिम बस्ती में गस्ती करने के क्रम में एक महिला पुलिस को देखकर भागने लगी। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए महिला शमा परवीन की तलाशी लेने के क्रम में छोटे छोटी कागज की पुड़िया में कुल 39 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद के साथ नगदी भी बरामद की गई। जिसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त छापामारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो सहित परि पुलिस अवर निरीक्षक सागर लाल महथा, परि पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, परि पुलिस अवर निरीक्षक बरखा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रामजतन प्रसाद एवं टाइगर मोबाइल के साथ थाने के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे। इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 222/ 2021 के तहत धारा 17/ 21(बी)/ 25 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।