मानवसेवा ही सर्वोपरि,पत्रकारिता सेवा का सबसे बड़ा माध्यम-शैलेंद्र जयसवाल
धनबादःAISMJWA के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने अपना 56वाँ जन्मदिवस बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया.ऐसोसिएशन और झरिया प्रेस क्लब की टीम के साथ वे अचानक लालमणि वृद्धाश्रम कटैया रोड टुंडी पहुँच गये.यहाँ पत्रकार सुरक्षा की पूरी टीम ने 20 वृद्ध माताओं और 25 वृद्ध बाबाओं की सेवा में भोजन,कंबल और मिठाईयाँ देकर 56वीं पारी की नये तरीके से शुरुआत की है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री जयसवाल ने बताया कि आज आश्रम में सेवा कर जो आनंद मिला है वह किसी जन्मदिन पर नहीं मिला.वे बोले मानवसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.उन्होने कहा कि पत्रकारिता एक सच्ची मानवसेवा है जिसमें दबे-कुचले लोगों की आवाज उठाने की पहल होती है.वे बोले कम वेतन में भी एक पत्रकार जान जोखिम में डाल लोगो को न्याय दिलाने के लिए गर्मी,धूप और बरसात में खड़ा रहता है बदले में क्या मिलता है ये सबको पता है बस चौथे स्तंभ की संज्ञा तक सीमित हैं पत्रकार सुविधा और सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं.
मौके पर सभी पत्रकार साथियों ने अपने हाथ से बुजुर्गों के बीच सेवा कर खुशियाँ बाँटी और कहा कि हम हमेशा आते रहेंगे और हालचाल पूछते रहेंगे.पत्रकार साथियों की इस पहल की पूरे धनबाद में चर्चा हो रही है.मौके पर पत्रकार गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,मनोज शर्मा,अभिमन्यु प्रसाद,अंजन सिन्हा,सतीश सिंह, अरविंद सिंह,कुमार विशाल,विकास कुमार साहू, योगेश सोनी,कमलेश सिंह,दिलशाद खान,सनी शर्मा,वीरेंद्र वर्मा,नारायण सिंह, सत्येंद्र चौहान,बबन झा सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.