Advertisements
Spread the love

18 या उससे अधिक आयु वर्ग के नवयुवक अपने परिवार में टीका से वंचित सदस्यों को टीकाकरण का लें संकल्प

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा )  उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं कोविड-19 काल में समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। जिले में कोविड-19 वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। और देखा भी जा रहा है कि टीकाकरण में जिले वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रकार टीकाकरण के प्रति लोगों की उत्सुकता समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है। मौके पर उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार या अपने आसपास में 18 या उससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अब तक 45 या उससे अधिक आयु के 40% से अधिक लोग टीका ले चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से जिले वासियों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन कोविड-19 टीकाकरण कार्य को अभियान के तहत संचालित कर रही है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके।
उन्होंने जिले के 18 या उससे अधिक आयु के नवयुवकों को टीकाकरण अभियान में अपने परिवार के सदस्यों को टीका से आच्छादित करने के लिए संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि नवयुवक लीडरशिप लेते हुए यह संकल्प लें कि उनसे पूर्व उनके परिवार के सभी योग्य सदस्य विशेष रुप से 45 या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण हो।
उन्होंने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किए जाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि हमारे नवयुवक वर्ग कोविड-19 टीका से वंचित लोगों को कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर एवं संक्रमण से बचाव के लिए पीके की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करें। और उन्हें कोविड-19 संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव के लिए टीका की महत्ता को बताते हुए कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित करें।

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…