भारत जोड़ो पदयात्रा के सफल संचालन को लेकर खरसावां प्रखंड कॉन्ग्रेस कमेटी
ने की बैठक…
सरायकेला Sanjay । खरसावां प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में खरसावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुम्हार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा प्रभारी विशु हेंब्रम एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रखंड प्रभारी प्रेर्मेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 दिसंबर से खरसावां विधानसभा में भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। 3 दिसंबर को आवाज सहित बेदी मैं नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पदयात्रा शुरू की जाएगी। जीत के पहले दिन खरसावां चांदनी चौक, देहरीडीह, आनंदडीह, सोसोडीह, पदमपुर से कदमडीहा होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर समापन होगा। विधानसभा प्रभारी विशु हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी हाल में सफल बनाया जाना है। जिसमें पंचायत स्तर के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित है। इसके लिए उन्होंने सभी पंचायत का दौरा कर कार्यकर्ता संपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए। खरसावां प्रखंड प्रभारी प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे कल से ही पूरे प्रखंड का दौरा करेंगे। जिसके तहत वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों से भी संपर्क किया जाएगा। बैठक में मंडल अध्यक्ष सुदाम बोदरा, 20 सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, सौरभ तांती, वीरेंद्र कुंभकार, गुलजार अंसारी, हरिश्चंद्र महतो, मुख्तार अंसारी, राजीव कुमार महतो, राम प्रसाद गोप एवं लक्ष्मण तांती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।