Spread the love

समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन….

सरायकेला Sanjay। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गम्हरिया स्थित श्रीराम डिभाईन अकैडमी में किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यशाला का शुभारंभ संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करा कर किया। इसके पश्चात दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने, उनकी पहचान करने, विभिन्न धाराओं के साथ दी जाने वाली लाभ पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, प्रभाग प्रभारी सिद्धेश्वर झा, प्रशिक्षक राजीव कुमार एवं प्रसेनजीत नाथ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को दिव्यांग बच्चों से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक प्रसेनजीत नाथ द्वारा 21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों की पहचान के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक राजीव कुमार के द्वारा दिव्यांगता के विभिन्न धाराओं एवं शिक्षकों को नई शिक्षा में दिए गए प्रावधान के संबंध में जानकारी दी गई। समापन पर सिद्धेश्वर झा के द्वारा दिव्यांग बच्चों से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर संबोधन करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में बच्चों को दी गई लाभ के बारे में बजट के अनुरूप जानकारी दिया गया। अंत में ममता दुबे के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया

Advertisements
Advertisements
Advertisements