Spread the love

आदित्यपुर में लगा मेगा

स्वास्थ्य जांच और नेत्र

जांच शिविर….

आदित्यपुर ( ए के मिश्रा) सामाजिक संस्था अस्तित्व और आसमा अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में आज सुमन टावर स्थित आसमा अकादमी में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा जांच करके मोतियाबिंद के 10 मरीजों को चयनित किया गया और स्वास्थ्य जांच शिविर रेनू शर्मा (फिजिशियन होम्योपैथिक) और अपोलो डायग्नोस्टिक के सहयोग से स्वास्थ्य जांच और रक्त जांच किया गया।जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और इस शिविर का लाभ उठाया।रक्त जांच में शुगर,कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिंग और ब्लड प्रेशर के साथ अकादमी के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर अस्तित्व की संस्थापक सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था के सहयोग से आदित्यपुर,गमहरिया और जमशेदपुर के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आम जनमानस की सुविधा अनुसार नेत्र और स्वास्थ्य जांच का शिविर लगातार लगाया जाता रहा है मुख्य अतिथि के रूप में उत्कलीय समाज के जिला अध्यक्ष रवि सतपथी उपस्थित रहे।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअस्तिव की सदस्य सुनीता मिश्रा मुन्ना दुबे जी,जगदीश नारायण चौबे, समाज सेवी अरुण आचार्य जी दिवाकर झा जी पिंटू दास आसमा अकेडमी के सर्वे सर्वा संजय सतपथि जी उनकी माता श्री सौभाग्यवती देवी जी, जॉली सतपाथि सीमा जी संजना जी दिलीप कार जी अंकिता महाराणा सिरोमणि त्रिपाठी किशन गोराई दिलीप मिश्रा उदय सतपथि जी का सहयोग रहा…

Advertisements

You missed