Spread the love

क्षेत्र में विधि विधान के साथ पूजी गई माता अन्नपूर्णा; बतौर यजमान एसडीओ ने माता की

आराधना कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली…

सरायकेला। अन्न और समृद्धि प्रदान करने वाली मां अन्नपूर्णा की वार्षिक पूजा का आयोजन सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी परंपरागत विधि विधान के साथ किया गया। इसके तहत भगवान भोलेनाथ शिव शंकर और माता अन्नपूर्णा के स्वरूप में मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। जिसमें नए अन्न का भोग और फल प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाते हुए माता से सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की गई।
परंपरा अनुसार सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में सरकारी स्तर पर मां अन्नपूर्णा के वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। जहां सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बतौर यजमान माता अन्नपूर्णा की आराधना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता द्वारा विधि विधान के साथ मां अन्नपूर्णा की पूजा संपन्न कराई गई। मौके पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements