एकता विकास मंच का अपील, जागरूकता अभियान चलाते हुए ,
जो जहां है वहीं से 1932 के आधार पर स्थानीय नीति का करें
विरोध……
जमशेदपुर ( एके मिश्रा) : 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति और झारखंड म्युनिसिपल कारपोरेशन में एकल पद आरक्षित करने के विरोध में एकता विकास मंच द्वारा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए विरोध किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कभी सड़कों पर उतरकर जुलूस के माध्यम से तो कभी गली मोहल्लों में लोगों को घूम घूमकर जागरूक किया जा रहा है। जिसमें अपील किया गया कि सभी साथियों मां बहनों भाई बंधुओं समाजसेवियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से करबद्ध प्रार्थना किया जा रहा है कि जो जहां है वहीं से 1932 के खतियान के आधार पर बन रहे स्थानीय नीति का विरोध करें , और अपने अधिकार की आवाज बुलंद करें। 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनने एवं एकल पद आरक्षित होने से झारखंड में निवास करने वाले अन्य वर्ग के सभी लोग अपने अधिकार से वंचित हो जाएंगे।
इसके लिए एकता विकास मंच लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है।एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्य्क्ष ए के मिश्रा ने कहा आपसे प्रार्थना है कि आप जहां हैं वहीं से इसका विरोध करें और एक दूसरे को शेयर करें। मुख्यमंत्री के खतियान जोहार यात्रा पर एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जब खतियान आधारित नीति लागू ही अभी नहीं हुआ है, तो आभार यात्रा किस बात की ।