भूमाफियाओं ने हेसल के 50 परिवारों को भूमिहीन सांसद
प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन…
अनगड़ा Arjun Kumar हेसल नायटोली निवासी विकास प्रमाणिक के द्वारा सांसद प्रतिनिधि उमेश बड़ाईक को भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बेचा गया भूमि के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया । विकास प्रमाणिक ने बताया कि 4 एकड़ 17 डिसमिल भूमि को बेचने में स्थानीय भूमाफिया के साथ इस काले कारनामे में कई सफेदपोश भी शामिल है जो की अपने ऊंचे ओहदे पैसा पद और पहुँच के बल पर सिकमी रैयत के भूमि को कोई कम्पनी को बेच दिया है जिससे 50 से अधिक परिवार भूमिहीन हो गयें हैं आज न्याय की आस में दर दर भटक रहें हैं अबतक किसी भी जिम्मेवार लोगों के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया है । मौके पर राजु प्रमाणिक प्रभात प्रमाणिक विनय प्रमाणिक प्रदीप महतो समेत कई पीड़ित परिवार शामिल थे ।
Advertisements
Advertisements
Related posts:
राजनगर चाईबासा मार्ग पर घटी बड़ी घटना 3 लोगों की मौके पर मौत। 30 गंभीर लोगों को जमशेदपुर किया गया रे...
SARAIKELA NEWS : कॉन्ग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय बैठक में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सह...
Saraikel : देश सहित विदेशों में भी छऊ नृत्य कला के परचम लहरा चुके 64 वर्षीय सीनियर फैलोशिप विजेता छऊ...