Spread the love

ED के समन पर झारखंड के पुलिस अधिकारी नहीं होंगे हाजिर,

गृह सचिव ने DGP को भेजा पत्र, ये है बड़ी वजह….

 

रांची ब्यूरो : गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इडी द्वारा जारी समन के आलोक में एजेंसी के सामने फिलहाल हाजिर नहीं होने का निर्देश दिया है. यह स्थिति तब तक बनाये रखने को कहा गया है, जब तक सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हो जाता

Advertisements
Advertisements

डीजीपी से यह भी कहा गया है कि वह प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध करें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले में कोई दिशा-निर्देश आने तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाये. इस सिलसिले में राज्य के गृह सचिव की ओर से डीजीपी को एक पत्र लिखा गया है. इसी पत्र के आलोक में डीएसपी प्रमोद मिश्रा दूसरी बार समन जारी करने के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए

डीजीपी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय के रांची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दर्ज मामलों में पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने छह दिसंबर को समन जारी कर साहिबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को अपने कार्यालय में बुलाया. इडी अपने दायरे से बाहर जाकर पुलिस अधिकारियों को समन जारी कर बुला रहा है. राज्य सरकार ने इडी की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

याचिका संख्या 4088/22 के माध्यम से दायर राज्य सरकार बनाम प्रवर्तन निदेशालय के मामले की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले में दिशा-निर्देश जारी होने तक संबंधित पुलिस अधिकारी को इंतजार करने को कहें. बताते चलें कि इस मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से किया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (14 दिसंबर) को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार का आग्रह ठुकरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई शीतकालीन अवकाश के बाद जनवरी में शुरू करेगा

Advertisements

You missed