गम्हरिया – सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत के बड़डीह में झाड़ियों के बीच पेड़ में फंदे से लटका 20 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान उदयपुर के लाल मोहन हांसदा के रूप में की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. परिजनों के अनुसार लालमोहन सोमवार से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया. गुरूवार सुबह लोगों ने उसके शव को पेड़ में फंदे के सहारे झूलता देखा. इसके बाद इसकी सूचना पंचायत प्रधान रामू मुर्मू को दी. सूचना के बाद मुर्मू ने गम्हरिया थाना को खबर किया गया. परिजनों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. मृतक दो भाई व एक बहन में छोटा तथा अविवाहित था. पिता की मृत्यु हो चुकी है.
Related posts:
चांडिल : एनएचआई की लाप्रवाही से एक युवक की मौत,दो की हालात गंभीर, ग्रामीणों ने एनएचआई पर लाप्रवाही क...
जमशेदपुर /पोटका:जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा संचालित जागरूकता वैन पहुंची पोटका ब्लॉक लो...
सरायकेला : उत्कलमनी आदर्श पाठागार सरायकेला संस्था ने बैठक कर ओड़िआ नाटक मंचन के उत्थान पर की चर्चा.....
