Advertisements

क्रिसमस की छुट्टी में बच्ची को लेने आये पिता का दुर्घटना में
मौत….
राँची (अर्जुन प्रमाणिक )नामकुम थाना क्षेत्र के टाटा रोड जामचूआं के पास एक बाइक को बस ने टक्कर मार दी।बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि कस्तूरबा स्कूल जामचुआं में मृतक की बच्ची पढ़ती है।क्रिसमस का छुट्टी होने पर बच्ची लेने आया था।इसी दौरान दुर्घटना हुई है।पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।मृतक ग्राम लाली,नामकुम निवासी बताया जा रहा है।
