Spread the love

यीशु मसीह के जन्मदिन पर कलाकार सौरभ ने बनाई मनमोहक पेंटिंग।

“यीशु का पवित्र हृदय” यीशु के दिव्य प्रेम का प्रतीक है :

सौरभ प्रामाणिक…

सरायकेला: चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी कलाकार सौरभ प्रमाणिक हमेशा अलग-अलग त्योहारों और ज्वलंत मुद्दों पर पेंटिंग बनाते रहते है. इस बार कलाकार सौरभ ने ईसाई धर्म के भगवान यीशु मसीह के जन्मदिन पर मनमोहक पेंटिग बनाया है. इस पेंटिंग को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। खास कर ईसाई धर्म के लोग पेंटिंग को काफी पसंद कर रहे है. कलाकार सौरभ बताते है कि इस पेंटिंग में यीशु मसीह के पवित्र हृदय को मैंने दर्शाया है। “यीशु का पवित्र हृदय ” यीशु के दिव्य प्रेम का प्रतीक है।

Advertisements
Advertisements

पेंटिंग में दिलचस्पी बचपन से सौरभ को :-

स्कूल, कॉलेजों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हमेशा पहले स्थान पर रहता है कलाकार सौरभ। पेंटिंग में जुनून को देखकर सौरभ के पिता किरीटी प्रामाणिक ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सौरव का एडमिशन कराया। यहां से बी .एफ. ए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) की डिग्री हासिल करना चाहता है. सौरभ टैगोर स्कूल ऑफ़ आर्ट्स जमशेदपुर से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा भी कर चुके है।

यहां पर कलाकार सौरभ को कला में और निखार आया।

Advertisements

You missed