Spread the love

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया…

Advertisements
Advertisements

पाकुड (रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो) जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एक साथ कोविड संक्रमित मरीज के भर्ती/ उपचार को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कोविड के नए वेरिएंट ठथ्.7 को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न रहे सबकी यहीं कोशिश है। मॉकड्रिल के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को किस प्रकार से इलाज करना है इसकी प्रैक्टिस भी की गई। कोविड के बेहतर इलाज एवं प्रबंधन को लेकर मंगलवार को रिंची डेडीकेटेड कोविड सेंटर लिट्टीपाड़ा, सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में एक साथ मॉक ड्रील का आयोजन हुआ। कोरोना संक्रमित मरीज का सूचना प्राप्त होते ही एंबुलेंस से उसके घर से लाने से लेकर डेडीकेटेड कोविड सेंटर में एसओपी के आलोक में बेहतर इलाज की सभी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि जब ऐसी आपात स्थिति होगी तब कोविड संक्रमित व्यक्तियों का ससमय बेहतर इलाज कैसे हो सकेगा। सदर अस्पताल में एक गंभीर कोविड रोगी को लाना एवं उसे आईसीयू में वेंटिलेटर स्पोर्ट देना उन तमाम प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। सभी सीएचसी में भी कोविड प्रबंधन को लेकर इसी तरह से मॉक ड्रील हुआ। संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेबल का आकलन कर उसे किस मात्रा में कितनी देर तक ऑक्सीजन स्पोर्ट देना है तथा प्रतिनियुक्त डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को अपनी-अपनी सुरक्षा मानकों का पालन को लेकर भी पूर्वाभ्यास किया गया।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आशुतोष, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजूर, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल श्री एस.के.झा, डॉ अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed