झारखण्ड एवं बिहार के द्वारा कोविड महामारी में संभावित
खतरे, संस्था द्वारा समुदाय स्तर पर किए जा रहे हैं। जागरूकता
एवं टीकाकरण…
पाकुड (रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो) स्वयं सेवी संस्था एक्शन एंड एसोसियेसन एवं जिला समाज कल्याण विभाग, पाकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को होटल मुस्कान, पाकुड़ में कोविड महामारी के संभावित खतरे एवं सामुदायिक स्तर पर हितधारकों’ की भूमिका विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों को फल का पौधा देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में एक्शन एंड एसोसिएशन के रीजनल मैनेजर, झारखण्ड एवं बिहार के द्वारा कोविड महामारी में संभावित खतरे, संस्था द्वारा समुदाय स्तर पर किए जा रहे हैं। जागरूकता एवं टीकाकरण, सर्वे कार्य एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्था के अन्य अधिकारी अनिरुद्ध सरकार एवं पंकज कुमार द्वारा कोविड महामारी को लेकर सिचुएशन एनालिसिस, सर्व कार्य एवं ग्रामीण स्तर पर वालिंटियर्स द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद्, पाकुड़ की सदस्य श्रीमती मंजूला हांसदा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से कोविड महामारी के लक्षण, बचाव एवं समुदाय स्तर पर हितधारकों की भूमिका के संबंध में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने कहा कि जिस प्रकार हम सबने पहली, दूसरी लहर और तीसरी लहर में विजय प्राप्त की है। मुझे आशा है कि इस बार भी हमसब विजयी होंगे। इसके लिए विशेष कर स्वास्थ्य कर्मियों को और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ पाकुड़ डॉ अरविंद द्वारा बताया गया कि जिलास्तर पर कोविड के संभावित खतरे से लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। कोविड संबंधी किसी प्रकार की परेशानी आने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने, लोगों को बचाव के उपाय आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक परियोजना स्तर पर सेविका, महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा कोविड महामारी के संभावित खतरे से लेकर समुदाय के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, तेजस्विनी परियोजना के कर्मी, सभी परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका, चाइल्डलाइन सर्विस के प्रतिनिधि, अन्य स्वयं सेवी संस्था के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी भी शामिल थे।
कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पाकुड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला समन्वयक एक्शन ऐड के अनिरुद्ध सरकार, सौरभ कुमार, रिजनल मैनेजर एवं पंकज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।