Spread the love

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत के जंगल के किनारे अवस्थित सुदूरवर्ती गांव बिइंगबूरु  सौ से अधिक घर है गांव में 7 टोला  है और गांव के 7 टोला में से  पुरुष महिला एवं बच्चों को लेकर करीब हजारों संख्या में लोक निवास करते हैं लेकिन गांव का सड़क की जो स्थिति है  बहुत ही खराब एवं जर्जर अवस्था में है  आजादी के पहले से बना हुआ है यह सड़क कुदादा से  पोटका जाने वाला मुख्य सड़क से जोड़ता है यहां का ग्राम वासियों के लिए  आने जाने का यही एक मुख्य सड़क है ग्रामीणों द्वारा इस जर्जर अवस्था में स्थित सड़क को देखते हुए इस सड़क को बनाने को लेकर आज  एक प्रदर्शन किया गया

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों का कहना है हमारा देश का आजादी का पहले का यह सड़क है इससे पहले  मंत्रियों को आवेदन किए थे लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुआ  मिला तो सिर्फ आश्वासन लेकिन  अब तक एक बार भी नहीं बना यह सड़क जैसा का तैसा जर्जर स्थिति में अवस्थित है  इसमें दो पहिया चार पहिया तो दूर का बात है यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है   बरसात का समय ग्रामीणों को इस सड़क से आना-जाना करना बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है अचानक अगर किसी का तबीयत खराब हो जाए तो उसको खटिया से उठाकर  ले जाना पड़ता है और शादी  ब्याह में  सड़क खराब होने के कारण गांव तक  गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी लेकर  नहीं आता है सभी को पैदल चलकर 3 किलोमीटर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है यह सड़क कूदादा से पोटका जाने वाला मुख्य सड़क के साथ जोड़ता है गांव के लोग जान हथेली मैं लेकर अभी भी  मजबूर होकर इस जर्जर सड़क से  आना-जाना करता है  ग्राम वासियों अभी भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है  की एक दिन   राजा बाशा से बिंगबूरु होकर मरचा गोड़ा तक जाने वाला जर्जर सड़क जल्द से जल्द बन जाएगी  ताकि आने जाने के लिए ग्राम वासियों को असुविधा ना हो इसमें गांव के राजेश टू डू गुमान टू डू रविन हसदा पोराण माडी किशोर हसदा मधु मंडी सालखान हेंब्रम महिला बहामोनी टू डू सलमा टू डू माया मुर्मू ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed