भाई लाल सिहं को रंगरेटा महासभा ने दिया स्मृति चिह्न
जमशेदपुरःआज रंगरेटा महासभा झारखंड द्वारा पंजाब के रागी भाई लाल सिंह फक्कड़ को सम्मानित किया गया.
पंजाब के पटियाला से आए रागी जत्था के भाई लाल सिंह फक्कड़ को सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के परम शिष्य भाई मर्दाना जी का वंशज (18 वीं पीढ़ी) माना जाता है.आज श्री फक्कड़ को दसवें गुरू श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर स्मृति चिन्ह दिया गया.एग्रिको मैदान में शहीदी दिवस में शिरकत करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
सम्मानित करने वालों में रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल,राजेंद्र सिंह चीमा,साहिब सिंह गिल,अवतार सिंह पिंटू,जसवंत सिंह,कुलवंत सिंह,गुरमीत सिंह,दलजीत सिंह परवाना आदि शामिल थे.
Advertisements
Advertisements