ग्रामीण क्षेत्र के किसान एकजुट हो तो दलालों की दाल नहीं गलेगी ..आरती
नामकुम Arjun Kumar । प्रखंड के रुडुंग कोचा में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक रखी गई l इस बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते नामकुम एफ पी ओ की डायरेक्टर अंजली लकड़ा ने कहा कि आज किसानों का कोई संगठन नहीं होने के कारण किसानों द्वारा मेहनत से उगाई अनाज को दलालों द्वारा औने पौने दाम में खरीदा जाता है और उसी समान की दुगुनी कीमत में बाजार में बेचा जाता है जिसके कारण किसानों को उनकी उत्पादकता का सही कीमत नही मिलता है.
इसलिए किसानों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है इसलिए सभी किसान एफ पी ओ से जुड़े ताकि वाजिब दाम में सामान बीके l उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश बालसंरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्षा आरती कुजुर ने कहा कि आज दलालों के बाजार में हावी होने के कारण किसानों को अपने पैदा किए सामान का वाजिब दाम नहीं मिलता है उनकी स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एफ पी ओ से जुड़कर अपनी पैदावार को उचित दाम में बेच सकते हैं ग्रामीणों ने संगठन बनाकर अपनी उपज को उचित दाम में बेच सकते हैं और इसके लिए उन्हें बाजार या मंडी का चक्कर नही लगाना पड़ेगा बैठक में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह मुंडा,अंजली लकड़ा, किस्तो मुंडा,अनिकेत तिर्की,अमित तिग्गा,दयाल हंस, हरिलाल सिंह मुंडा,रॉबर्ट टोप्पो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
फोटो 2