Spread the love

स्थानांतरण होने पर फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज को दी गई

भावभीनी विदाई…

सरायकेला Sanjay। जिला बार एसोसिएशन द्वारा फैमिली कोर्ट प्रिंसिपल जज राजकमल मिश्रा का स्थानांतरण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिमडेगा के पद पर हो जाने के कारण उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इसे लेकर जिला बार भवन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने राजकमल मिश्रा के कार्यकाल को काफी बेहतरीन बताया। स्थानांतरण के साथ ही नई और बड़ी जिम्मेदारी पर जा रहे राजकमल मिश्रा ने कहा कि लगभग 1 वर्ष तक उनके फैमिली कोर्ट में रहने का अनुभव सदा यादगार रहेगा। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष में उन्होंने तकरीबन 60 मामलों को सुलझाया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर उन्होंने शेयर किया कि पति पत्नी के बीच का विवाद सुलझाना अत्यंत ही दायित्व पूर्ण कार्य है। क्योंकि उनके पीछे उनके बच्चे का भी भविष्य जुड़ा रहता है। इसमें उन्होंने यहां के अधिवक्ताओं के सहयोग को भी सराहा। इस अवसर पर एडीजे प्रथम अमित शेखर, एडीजे द्वितीय कनकन पट्टादार, सीजेएम मंजू कुमारी, एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, एसडीजेएम सुशील कुमार पिंगुआ, पीपी अजय राय और एपीपी प्रवीण सिंह सहित बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा एवं वरीय अधिवक्ता केपी दुबे ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, सह कोषाध्यक्ष दुर्गा चरण जोंको, पुष्पा दास, जेएन पंडा, सुबोध चंद्र हाजरा, लोकनाथ केसरी, रजत पटनायक, कुणाल रथ, राजेश मुदियार, गौतम मुर्मू, दिलीप कुमार, सुनीत कर्मकार, सिद्धार्थ झा, राम गोविंद मिश्रा, राधेश्याम साह, विक्रम सिंहदेव, राजकुमार साहू, सेफाली मंडल, अरुण सिंह, रिंकू सिन्हा, असीत कुमार सारंगी, आदेश कवि, पार्थो दास, प्रदीप तेंदू रथ सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed