मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष भी बड़ा काकड़ा गांव में
आयोजित होगा मां गंगा का सप्ताहिक पूजन उत्सव…
सरायकेला Saraikela । सरायकेला के बड़ा काकड़ा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में साप्ताहिक मां गंगा पूजा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को गंगा पूजा उत्सव का शुभारंभ होगा और 19 जनवरी को ताड़का वध तथा 20 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ गंगा पूजा उत्सव का समापन होगा। जानकारी हो कि मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेले में बड़ा काकड़ा का सात दिवसीय गंगा मेला के साथ गंगा पूजा उत्सव काफी विख्यात है।
मकर संक्रांति के मौके पर यहां वर्षों से नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष मेला के साथ गंगा पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। यह मेला जिले के सबसे बड़ा मकर मेला के रूप में जाना जाता है। गंगा पूजा उत्सव सह मेले का सफल संचालन को लेकर स्थानीय क्लब के प्रांगण में श्याम चरण तियु की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। जिसमें मेले के विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन पर विचार विमर्श किया गया। मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी शनिवार को गंगा पूजा के साथ उत्सव का शुभारंभ होगा। 15 एवं 16 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता, 17 जनवरी को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 19 जनवरी को ताड़का दहन तथा 20 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ गंगा पूजा उत्सव का समापन होगा। बैठक में मुख्य रूप से विष्णु तियु, अनिल महतो, विपिन बिहारी, महतो लक्ष्मी, नारायण महतो, चित्रसेन महतो, पंचानन महतो, जय देव महतो, कृष्ण चंद्र महतो, धनंजय तियु एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।