बनावटी चुनाव का बहिष्कार करते हैं-हरमिंदर सिहं मिंदी…
जमशेदपुरः मंत्री और प्रशासन द्वारा इस बात के लिए आश्वस्त किया गया था कि संचालन समिति और सभी प्रत्याशियों के बीच समन्वय बनाकर ही 10 दिनों बाद चुनाव होगा.अब अचानक फिर कहा गया कि कल ही यानि बुधवार 11 जनवरी को सीजीपीसी का चुनाव होगा.
मेरा प्रशासन और संचालन समिति को सीधा और स्पष्ट संदेश है कि हम स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से चुनाव हेतु लगातार पत्राचार कर रहें थे जिसका पूरे सिख समाज ने समर्थन भी किया था लेकिन अब तक न वोटरलिस्ट में पूरी तरह से सुधार हुआ है न हीं समन्वय स्थापित हुआ है तो फिर आनन-फानन में क्यों चुनाव कराने की बात हो गई.श्री सिहं ने कहा कि बैलेट पेपर पर साईन नहीं हुआ है और न ही संचालन समिति और प्रत्याशियों के बीच एक जगह बैठकर किसी प्रशासनिक पदाधिकारी के समक्ष आपसी समन्वय बनाया गया.
उक्त बातें हरमिंदर सिहं मिंदी ने रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं हैं.उन्होने कहा कि चुनाव संचालन समिति का एक प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर काम करना और भगवान सिहं का एक सामाजिक चुनाव को राजनैतिक पार्टी की तरह लड़ना कुछ और ही ईशारा करता है.जो हार-जीत की चिंता से दिन-रात भयभीत हैं वे रोजाना नये-नये हथकंडे अपना रहें हैं.वे बोले ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें गुंडागर्दी और पैसे का जमकर दुरुपयोग भी नजर आया है.गुरू घर के मुख्य सेवादार का चुनाव इस तरह से होना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम उनकी घटिया नीति व निर्णयों का बहिष्कार करते हैं.
श्री सिहं ने कहा कि अगर कल बुधवार 11 जनवरी 2023 को बिना किसी प्रशासनिक बैठक के संचालन समिति की देख-रेख में सीजीपीसी प्रधान पद का चुनाव होगा तो इसका बहिष्कार करते हुए हम सभी न्यायालय की शरण लेंगे क्योंकि अधिकांश गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटियाँ संचालन समिति और प्रशासनिक चूक से नाराज हैं.पत्रकार वार्ता के दौरान आजाद बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह,तीनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान तरसेम सिंह,सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी,गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी,रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी,सेंट्रल सिख नौजवान सभा,मुसाबनी गुरुद्वारा कमेटी,किरीबुरू अन्य गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
प्रीतम सिंह भाटिया
(झारखंड ऑर्ब्जवर,संपादक)