Spread the love

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जागरूकता रथ एवं जागरूकता

रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना, जिला परिवहन

पदाधिकारी ने जिलेवासियो से यातायात नियमों का पालन करने

की अपील क़ी…

सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालय परिसर से परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रमोद कुमार झा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह-2023 अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 से 17 जनवरी तक आमजनों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर सेफ्टी, प्रभात फेरी, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सेमिनार तथा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, बड़े वाहनों के चालकों के आँख एवं स्वास्थ्य की जाँच इत्यादि आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियो से अपील करते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने क़ी बात कही। सड़क सुरक्षा सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम के तहत बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति (टीम) द्वारा नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला से बिरसा चौक सरायकेला तक प्रभात फेरी आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करने का सन्देश दिया गया। मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह, आईटी सहायक धृत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed