Spread the love

बीमा की सहयोग राशि घटाकर 10% की जाए नहीं तो बहिष्कार

करेगा एसोसिएशन-प्रीतम भाटिया….

राँचीः  AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने आज झारखंड सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली बीमा योजना का विरोध कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीमा की सहयोग राशि बहुत ही ज्यादा है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को मिलना मुश्किल लग रहा है.वह बोले कि कम से कम यह राशि 10% और घटाई जानी चाहिए.सरकार को 90% का अनुदान इस बीमा में देना चाहिए. श्री भाटिया ने कहा कि सभी जानते हैं कि 90% पत्रकारों को ना तो वेतन मिल रहा है ना उनका पीएफ व ईएसआई का लाभ मिल रहा है.

Advertisements
Advertisements

वे बोले ज्यादातर मीडिया हाउस पत्रकारों का शोषण कर रहे हैं और राज्य सरकार इस बात को जानते हुए भी करोड़ों का विज्ञापन उन घरानों को अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के नाम पर देती है.इस विकट परिस्थिति में राज्य सरकार का प्रयास होना चाहिए कि उस विज्ञापन की दर को घटाकर पत्रकारों के कल्याण में लगाया जाए.

राज्य सरकार या तो इस शोषण के खिलाफ अपने श्रम मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दें या तो सरकार के द्वारा बड़े-बडे़ हाऊस को विज्ञापन की राशि का बजट घटाकर उसे बीमा में लगाए.

श्री भाटिया ने कहा कि हम पूरी तरह से इस बीमा योजना का बहिष्कार करते हैं और हमारा प्रयास होगा कि जब तक सरकार इसमें 10% की राशि का अनुदान नहीं बढ़ाएगी तब तक कोई पत्रकार इस बीमा योजना का लाभ नहीं ले.

Advertisements

You missed