मकर पर्व पूर्व के बाउंडी दिन लगी बाउंडी हाट में खरीददारों की उमड़ी भीड़…
सरायकेला। क्षेत्र के सर्वाधिक प्रसिद्ध वार्षिक पर्व पांच दिवसीय मकर परब के पूर्व दिन पर बाउंडी का आयोजन किया गया। जहां सरायकेला में विशेष बाउंडी हाट लगा। इस अवसर पर लोगों ने जमकर सब्जियां, तेल, गुड, चावल सहित मुर्गे एवं बत्तख की खरीदारी की। इसे लेकर सरायकेला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों और दूरदराज से भी लोग मकर की खरीददारी करने सरायकेला के साप्ताहिक बाऊंडी हाट में पहुंचे। बाउंडी हाट में भीड़ का आलम इस प्रकार रहा कि इसका प्रसार साप्ताहिक हाट के अतिरिक्त मुख्य सड़क मार्ग के किनारे, पांड्रा रोड और बिरसा मुंडा स्टेडियम रोड तक दुकानें सजी रही। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोकल सब्जियां और मकर मार्केट के सामग्री सहित जमशेदपुर क्षेत्र के विक्रेता भी बाउंडी हाट में अपनी-अपनी दुकानें लगाए। जिसमें मकर पर्व पर नए कपड़े पहनने की परंपरा को लेकर लगाए गए कपड़े दुकानों में अच्छा रोजगार होने की बात बताई गई। अनुमानत: मकर बाजार में ₹10 लाख से अधिक का रोजगार होने की संभावना जताई जा रही है।