Spread the love

रांची जिला के बाजार हाट बन्दोवस्ती को लेकर भारतीय किसान मोर्चा में रोष…

रांची ब्यूरो: जिला रांची के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के हाट को लेकर लगातार एक सप्ताह से ग्रामीण किसान और ग्रामसभा विरोध प्रर्दशन कर रहा है । वही BJP किसान मोर्चा ने भी ग्रामीण किसानों के मांगों को समर्थन में मोर्चा खोल दिया है।
वही BJP किसान मोर्चा रांची ग्रामी जिला अध्यक्ष कामेश्वर महतो ने बाजार हाट के बन्दोबस्ती को रद्द करने के लिए रांची उपायुक्त को एक ज्ञापांक सौपा । ज्ञापांक के माध्यम से कामेश्वर महतो ने कहा, इस वर्ष बारिस कम होने के कारण झारखंड सरकार ने इस क्षेत्र को सूखा घोषित किया है । इस कारण किसानों की दयनीय स्थिति बनी हुई है । इन परिस्थिति में सरकार के द्वारा रांची ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजार बन्दोबस्ती करना किसानों के लिए अनुचित होगा ।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में कामेश्वर महतो के साथ किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार साहु. प्रदेश महामंत्री ललित ओझा और राजेश कुशवाहा, पशुपति नाथ शहदेव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सह जमेशपुर प्रभारी मनोज कुमार सिंह, प्रेम सिंह, प्राण कुमार सिंह , मुकेश कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

 

Advertisements

You missed