Spread the love

हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर शिक्षकों के पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का हुआ समापन…

सरायकेला Sanjay । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर शिक्षकों के प्रथम चरण के पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केंद्र में योग प्रशिक्षक गणेश चौबे द्वारा योग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को प्राणायाम, ध्यान और सूक्ष्म व्यायाम के महत्व तथा विभिन्न योग क्रियाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मंत्रोच्चार के साथ योग प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए सूर्य नमस्कार, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन सहित विभिन्न योगासन और योग क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए उनके महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।

समापन के अवसर पर सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में आयोजित की जा रही पांच दिवसीय हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर शिक्षकों की योग प्रशिक्षण का समापन किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक आनंद महतो ने शिक्षकों को विभिन्न योगासनों और योग क्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए नियमित रूप से स्वयं योग करें और इससे स्कूली बच्चों को लाभान्वित करें। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के तहत सरायकेला प्रखंड के दो संकुल संसाधन केंद्रो बालक मध्य विद्यालय सरायकेला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में सफलतापूर्वक और जागरूकतापूर्वक शिक्षकों का योग प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है।