Spread the love

मुसाबनी से सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता सीएम के खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हुये…

घाटशिला (दीपक नाग): मुसाबनी सुरदा क्रॉसिंग से झामुमो के कार्यकर्ता व पदाधिकारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर मे होने वाली खतियानी जोहार यात्रा में भारी संख्या मे शामिल होने के लिए निकले । मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समर्थकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर में जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी महिला नेत्री गीता माहली, समीर मुर्मू, मिडिया प्रभारी गौरांग माहली, मास्टर लोबीन सबर, गणेश टुडू मंगल हांसदा, मनोरंजन महतो सुनिल किस्कू, हरमोहन महतो, बासु सोरेन ने कार्यक्रम मे निकले सहयोगीयों को सफलता पूर्वक कार्यक्रम मे शमिल करने के लिए बेहतर संचालन किया ।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…