सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव ने किया दौरा…
सरायकेला Sanjay । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव का विशेष आगमन हुआ। वंदना सभा में दीप प्रज्वलन एवं वंदना के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने पांच मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी का योगदान अनिवार्य है। इसके लिए हमें कठिन परिश्रम, योजनाबद्ध तरीके से कार्य, गुणवत्तापूर्ण कार्य, नम्रता पूर्ण व्यवहार और देश के प्रति समर्पण का भाव रखकर कार्य करने होंगे। हमें खान-पान के प्रति नियंत्रण के साथ साथ अनुशासन का भी पालन करना है।
हमारी शिक्षा के दो पहलू हैं शिक्षा का अर्जन और उसका दैनंदिन जीवन में व्यवहार। हमें जो शिक्षा मिलती है, उसका हमें दैनंदिन जीवन में व्यवहार में लाने चाहिए। छुट्टी के दिनों में पाठ्यपुस्तक के अलावा सामान्य ज्ञान, कहानी, महापुरुषों की जीवनी आदि पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने बालभारती, कन्या भारती, किशोर भारती के बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। समिति शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ संयुक्त बैठक में बच्चों के विकास के संदर्भ में शिक्षक शिक्षिकाओं के कर्तव्य पर अपने विचार दिए। इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख तुलसी ठाकुर, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य, उपाध्यक्ष विषकेशन सतपथी, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, समिति सदस्य सुदीप पटनायक, गुरु चरण महतो, चिरंजीवी महापात्र, आदित्य कुमार दुबे, शिशु मंदिर सिनी के प्रधानाचार्य, शिशु मंदिर सरायकेला के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य, उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। शांति मंत्र के साथ बैठक की समाप्ति की गई।