Advertisements
Spread the love

सरायकेला। आत्मा भवन स्थित सभागार में आत्मा प्रबंधन समिति और जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक विजय कुजुर की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आत्मा योजना की जिला प्रसार कार्य योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, धान एवं तिलहन का जिला कार्य योजना विषय में चर्चा की गई। मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अरविंद मिश्रा द्वारा तकनीकी बिंदुओं के विषय में बताया गया। बैठक में कृषक प्रतिनिधियों के साथ-साथ आत्मा प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…