Spread the love

अजाप्टा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के पारदर्शी और समयबद्ध निष्पादन की मांग को लेकर डीएसई को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला Sanjay । अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सरायकेला-खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, जिला महासचिव सुदामा माझी, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, संगठन सचिव बलराज हांसदा, संयुक्त सचिव सोमेन दास, रंजीत कुमार मुर्मू एवं रामचंद्र मुर्मू ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि भविष्य निधि अग्रिम, चिकित्सा अवकाश, रूपांतरित अवकाश, उपार्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश की संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ नियमानुसार निष्पादन किया जाए। शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के लिए 4 महीने पहले ही अभिलेख कार्यालय में जमा करने के बावजूद भी सेवा संपुष्टि का समेकित आदेश निर्गत नहीं किया गया है।

Advertisements
Advertisements

शिक्षा शिक्षक से संबंधित समस्याओं के पारदर्शी एवं समय बाद निष्पादन के लिए संघीय प्रतिनिधियों के साथ बीते 6 माह से कोई भी बैठक नहीं की गई है। शिक्षा सचिव के आदेश के बावजूद भी स्नातक कला, भाषा, विज्ञान ग्रेड 4 के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए पिछले चार-पांच वर्षों से जिले में प्रोन्नति पर गतिविधि शुन्य है। प्रत्येक महीने पेंशन शिविर लगाए जाने की मांग करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों के विभिन्न पावनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध भुगतान किए जाने की मांग की गई। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति मध्यान्ह भोजन योजना के लिए शीघ्र आवंटन निर्गत करने, बकाया का भुगतान करने के साथ-साथ मध्यान भोजन चावल के लिए डोर स्टेप डिलीवरी करने की मांग की गई। मध्यान्ह भोजन योजना के ऑडिट के नाम पर अनैतिक रूप से राशियों की उगाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। फरवरी महीने के वेतनादि के लिए अतिरिक्त राशियों की ससमय व्यवस्था करने की मांग की गई। कहा गया कि 15 दिनों ने सकारात्मक समाधान नहीं होने पर मजबूरन संगठन के प्रदेश इकाई के माध्यम से समस्याओं को प्रधान सचिव के संज्ञान में दिया जाएगा।

Advertisements

You missed