टाटीसिलवे टुंगरी टोला में चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन का धंधा जारी, पदाधिकारी कार्रवाही से मुहं मोड़ रहे है…
बच्चों और आंगनवाड़ी ब्लास्टींग और प्रदुषण की मार झेल रहे…
नामकुम(अर्जुन कुमार) अवैध घंघा को लेकर सत्ता पक्ष के कई नेता ईडी के रडार पर है । वही रांची राजधानी से 10 किलोमीटर दूर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के टूंगरी टोला में सराकरी खनन पदाधिकारी की साठगांठ और मिली भगत से धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध पत्थर खनन और अवैध क्रशर मशीन ।
बताया गया कि पत्थर का खनन बगैर लीज के सिलवे मौजा के गैरमजरूआ जमीन खाता नंबर 247 प्लॉट नंबर 2568 2601 2589 2526 एवं 2502 पर अवैध रूप से किए जा रहे हैं । वही क्रेसर मशीन से हो रहे प्रदुषण से पत्थर खदान के बगल में चल रहे बच्च का स्कूल और आंगन बाडी केन्द्र भी अवस्थित और प्रभावित है । पत्थर तोड़ने के लिए किए जाने वाले बलास्टींग के चलाते छात्र छात्राओं एव ग्रामीणों बीच हमेशा दहस्त का वातावरण बना रहता है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने पिछले साल तत्कालीन उपायुक्त रांची को ज्ञापन देकर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे खनन कार्य को बन्द कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी है और धड़ल्ले से अवैध रूप से पत्थरों का खनन का काम जारी है ।
पुनः उपायुक्त रांची को स्मार आवेदन पत्र सौंप कर स्कूल और आंगनबाड़ी के नजदीक विस्फोट करके किए जा रहे अवैध खनन और अवैध रूप से संचालित क्रेसर कार्य के विरूद्व करवाई किए जाने की ग्रामीणो ने मांग की है । ज्ञापन की कॉपी मुख्यमंत्री सहित एसडीओ सदर रांची जिला खनन पदाधिकारी एव अंचल पदाधिकारी नामकोम को भी ग्रामीणो ने दी है । वावजूद बिना रोक टोक के अवैध खनन का कार्य जारी है ।