कार्यक्रम संचालन में त्रुटियां पाए जाने को लेकर डीएसई ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सीआरपी को किया शो कॉज. . .
सरायकेला। जिला स्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरमाली के अनुश्रवण के दौरान 5 बिंदुओं पर त्रुटियां पाई गई। विद्यालय स्तर पर समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के संचालन में त्रुटियां पाए जाने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरमाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित संबंधित उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ संकुल संसाधन केंद्र के संकुल साधन सेवी हृदयानंद महतो को शो कॉज किया है। इस बाबत जारी किए गए अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि बीते 14 फरवरी को जिला स्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरमाली का अनुश्रवण किया गया। जिसमें एफएलएन कार्यक्रम की प्रगति सुने पाई गई। जिसके बारे में शिक्षकों को जानकारी भी नहीं थी। कक्षा चौथी से आठवीं के लिए ज्ञान सेतु कार्यक्रम के वर्क बुक का शिक्षकों द्वारा सतत जांच नहीं किया गया था। पुस्तकालय अव्यवस्थित और अनुपयोगी पाया गया। शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में टी एल एम का उपयोग नहीं किया जा रहा था। साथ ही शिक्षकों द्वारा पाठ योजना बनाकर शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा था। जिसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहां है कि विद्यालय स्तर पर उक्त सभी बिंदुओं का शत-प्रतिशत लागू कर क्रियाशील रखना आवश्यक है। ऐसा नहीं करना कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को शो कॉज जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि उक्त कार्यों में बरती गई शिथिलता के आधार पर क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संकुल साधन सेवी ह्रदयानंद महतो को भी उपरोक्त आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यमुक्त किए जाने की चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की है।