उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर हुदू पंचायत की जर्जर सड़क का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजने की मांग की . . .
सरायकेला: शारदा हुदू डुमरा सड़क संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश हांसदा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने हुदू पंचायत की लाइफ लाइन सड़क का डीपीआर बनवा कर विभाग को भेजने का आग्रह करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल को एक ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि हुदू और डुमरा क्षेत्र से लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों की जीवन रेखा कहलाने वाली सड़क कांड्रा से लेकर हुदू होते हुए जंगलीखास की सड़के जर्जर है। आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क के अभाव में इस क्षेत्र के लोग नरक की जिन्दगी जी रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि कांड्रा से हुदू डुमरा होते हुए पालोबेड़ा होते हुए सीनी चौक तक लगभग 24 किलोमीटर मुख्य सड़क पुनः निर्माण निर्माण, पालोबेड़ा जांगलीखास होते हुए हुड़ागंदा सड़क निर्माण, कुमारदाही से बालदेवपुर तक सड़क निर्माण, पोड़ाडीह से हुदू स्कूल तक सड़क निर्माण किया जाए। इन सड़कों के लिए हुदू डुमरा पंचायत के लोग पिछले छह महीने से आन्दोलनरत है। यदि अप्रैल तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं होगी तो फिर आन्दोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर मनसा राम मुर्मू, रामू सरदार, राकेश सिंह सरदार, सपन महतो, गौर मुखी, बुद्धेश्वर सरदार, सोनाराम हांसदा एवं कृष्ण बास्के मुख्य रूप से मौजूद रहे।